James Rodriguez is colombian star who first came into Limelight during FIFA world cup 2018. James Rodriguez scored 6 goals and won golden boot for his amazing performance. However, colombia got exit in quarterfinal after loss from brazil. But, Rodriguez became star. He Played for Real madrid and then bayern munich. Here is the seven unknown facts about James Rodriguez.
2014 का विश्वकप ब्राजील में आयोजित हुआ था. सभी को उम्मीद थी कि ब्राजील ये टूर्नामेंट जीत लेगा और नेमार सबसे ज्यादा गोल दागेंगे. मगर, ऐसा हुआ नहीं. ब्राजील सेमीफाइनल में हारकर फीफा विश्वकप से बाहर हो गया. और नेमार ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश भी किया. लेकिन, उस टूर्नामेंट में एक युवा फुटबॉलर ऐसा भी था जिसने अपने प्रदर्शन से दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. उस फुटबॉलर का नाम हामेज रोड्रिगेज था. कोलंबिया के हामेज रोड्रिगेज ने अपने पहले फीफा विश्वकप में ही सबसे ज्यादा 6 गोल दागकर गोल्डन बूट का अवॉर्ड जीता. इस बार भी विश्वकप में उनका जलवा देखने को खूब मिल रहा है. पोलैंड के खिलाफ रोड्रिगेज ने एक शानदार असिस्ट किया था. जिसकी बदौलत टीम को जीत मिली. खैर, आज हम आपको बताने जा रहे हैं फुटबॉल जगत के इस प्रतिभाशाली फुटबॉलर के बारे में 7 मजेदार बातें.